Jan Aadhar Card Download with Mobile Number मोबाइल नंबर से जन आधार कार्ड डाउनलोड करें 2023

jan aadhar card download
अगर आपने अपना जन आधार कार्ड नया बनवाया है तो आप अपना जन आधार कार्ड डाउनलोड ( jan aadhar card Download ) कैसे करोगे इस का आसान तरीका आपको बता रहा हूँ | अगर आपने अपने जन आधार कार्ड ( Jan Aadhar Card ) में कोई सुधार करवाया है या नए सदस्य का नाम जुड़वाया है तो भी आपको अपना जन आधार कार्ड नया डाउनलोड करने की आवश्यकता है जन आधार कार्ड डाउनलोड करने के निम्न कुछ तरीके हैं जिनसे आप अपना जन आधार कार्ड डाउनलोड आसानी से कर सकते है.
जन आधार कार्ड डाउनलोड करने के तरीके
- ई-मित्र E-Mitra से जन आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है
- जन आधार एप्प से जन आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है
- SSO ID से जन आधार डाउनलोड कर सकते है
- JAN AADHAR CARD PORTAL से जन आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है
1. ईमित्र से जन आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे (Jan Aadhar Card Download At eMitra)
ई-मित्र से जन आधार कार्ड डाउनलोड (jan aadhar card Download) करने के लिए आपको ई-मित्र पोर्टल पर लॉग इन करना है और Utility में जन आधार पोर्टल सर्च करके जन आधार पोर्टल पर जाना है वहन पर आपको जन आधार डाउनलोड का आप्शन मिलेगा वहां पर आप जन आधार कार्ड नंबर डालकर फिंगर प्रिंट लगाकर या OTP से जन आधार कार्ड डाउनलोड क्र सकते हैं.
2. जन आधार कार्ड जन आधार एप्प से ओटीपी से कैसे करे (Jan Aadhar Card App OTP Jan Aadhar Card Download )
जन आधार App से जन आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए Google प्ले स्टोर से जन आधार ( Jan Aadhar ) App को डाउनलोड करें और ई-कार्ड डाउनलोड के आप्शन में जाकर अपना आधार नंबर या जन आधार नंबर डालें तथा OTP से वेरीफाई करके अपना जन आधार का PDF डाउनलोड कर सकते हैं
3. जन आधार कार्ड पोर्टल से ऑनलाइन जन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे
आप अपने फ़ोन में जन आधार आईडी कार्ड की वेबसाइट ओपन करें > फिर Know Your Janaadhar ID विकल्प पर क्लिक करें > फिर Aadhar/Mobile Number दर्ज करें > फिर कैप्चा दर्ज करके खोजें पर क्लिक करें > फिर e-kyc jan aadhar विकल्प पर क्लिक करें > अब ओटीपी दर्ज करके वेरीफाई पर क्लिक करें > फिर download e-card पर क्लिक करके आप अपने फ़ोन में अपना जन आधार आईडी कार्ड निकाल सकते है, यानी आप इस तरह से अपने घर बैठे-बैठे अपने बिना किसी सेण्टर जाये अपने जन आधार को PDF में निकाल सकते है।
4. SSO PORTAL से जन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे
- Rajasthan SSO पोर्टल पर जायँ: https://sso.rajasthan.gov.in/
- Registration ऑप्शन पर क्लीक करे.
- Citizen ऑप्शन को सेलेक्ट करे और जन आधार पर क्लीक करे.
- अपना जन आधार आईडी या एनरोलमेंट नंबर टाइप करे और Next करे.
- OTP वेरिफिकेशन पूरा करे और पासवर्ड सेट करे.
- रजिस्ट्रेशन के बाद आपको SSOID और Password मिल जायेगा.
- अब, Login पर क्लीक करे.
- अपना SSOID और पासवर्ड इंटर करे.
- कैप्चा कोड भरे और Login ऑप्शन पर क्लीक करे.
- Sign in हो जाने के बाद “Jan Aadhar” सर्विस पर क्लीक करे.
- Enrollment ऑप्शन पर क्लीक करे.
- E Card Citizen आइकॉन पर क्लीक करे.
- Download Jan Aadhar E Card पेज खुल जायेगा
- मुखिया या कोई और परिवार के सदस्य को सेलेक्ट करे.
- Generate OTP पर क्लिक करें.
- ओटीपी भरे और “Download Ecard” पर क्लीक करे.
- अंतिम में, Download बटन पर क्लीक करे जन आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए.
- कुच्छ सेकण्ड्स में आपका जन आधार पीडीऍफ़ कार्ड डाउनलोड हो जायेगा.
दोस्तों इन चारों तरीकों से आप अपना जन आधार कार्ड डाउनलोड ( Jan Aadhar Card Download ) कर सकते हैं तो दोस्तों उम्मीद करतें हैं कि आपको जन आधार कार्ड डाउनलोड ( Jan Aadhar Card Download ) के सभी तरीके समझ में आ गये होंगे अगर आपको ये पोस्ट पसंद आती है और थोड़ी सी भी उपयोगी लगती है तो इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें