ईमित्र से ओबीसी जाति प्रमाण पत्र का फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरे ( How to Apply For OBC Cast Certificate online at eMitra Portal)
सबसे पहले आप https://sso.rajasthan.gov.in/signin पोर्टल पर अपनी SSO ID और Password लॉगिन करेंगे।
उसके बाद ई-मित्र का डैसबोर्ड खुल जायेगा।
इसके बाद आप मैन्यु में सर्च बॉक्स में Application को सर्च करेंगे
या
फिर मैन्यु में निम्न चरण का पालन करेंगे-
Service ⇒ Avail Service ⇒ Application पर क्लिक करेंगे।
Application form for Caste Certificate - OBC for State (जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन- अन्य पिछड़ा वर्ग (राज्य)) को सैलेक्ट करने के बाद खोजे पर क्लिक करें।
इसके बाद जन आधार https://emitra.co.in/jan-aadhar" target="_blank">(Jan Aadhar) आईडी डालकर आगे बढे पर क्लिक करें।
इसके बाद हमें जन आधार के सभी सदस्यों के नाम दिखाई देंगे इसमें हम उस सदस्य का चयन करेंगे जिसका हमें OBC Cast Certificate बनाना है।
सदस्य का चयन करने के बाद सत्यापित करें और विवरण प्राप्त करें पर क्लिक करेंगे।
अब इस सदस्य के जन आधार में पंजिकृत मोबाइल पर प्राप्त छ अंको की ओटीपी दर्ज करें और ठीक है पर क्लिक करें।
इसके बाद हमें सदस्य का मूल विवरण दिखाई देगा। जिसमें सदस्य की मूलभूत जानकारी दी गई है। इसमें हमें सदस्य की श्रेणी प्रकार और वैवाहिक स्थिति का चयन करना है।
अब हम वर्तमान पता और स्थाई पता भरने के बाद सेव पर क्लिक करेंगे।
स्टेप 4: आप "Application form for Caste Certificate -OBC for State(जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन -अन्य पिछड़ा वर्ग (राज्य))" का चयन करेंगे और आपका फॉर्म ओपन हो जाएगा उसके बाद आप फॉर्म को पूरा भरके Submit कर देंगे।
स्टेप 5 उसके बाद आप उसका स्टेटस देखेंगे जब स्टेटस Approved बताएगा तब आप ओबीसी जाति प्रमाण पत्र को डाउनलोड कर ओबीसी जाति प्रमाण पत्र पेज पर उसे प्रिन्ट कर आवेदक का दे देंगे स्टेटस देखना , डाउनलोड करना, प्रिंट निकालने का विडियो नीचे दिया गया है।
स्टेप 6 ओबीसी जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद उसकी जाँच की जाती है उस दौरान जाँच अधिकारी को लगता है की आपने से ओबीसी जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है उसके सही जानकारी आपने नहीं भरे है या फिर आपने ओबीसी जाति प्रमाण पत्र के ऑनलाइन आवेदन के साथ सही दस्तावेज नहीं लगाए है तो जाँच अधिकारी आपके आवेदन को सेंडबैक भेज देता है उसके बाद जो कमी आपको बताई जाती है उसकी पूर्ति करके आपको ओबीसी जाति प्रमाण पत्र के आवेदन की Resubmit करना होता है तो कमी की पूर्ति करके Resubmit कैसे करते है इसकी जानकरी आपको निम्न वीडियो में मिल जाएगी।
तो दोस्तों ये तरीका था ओबीसी जाति प्रमाण पत्र के लिए ईमित्र पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन करने का धन्यवाद |