खोज
डैशबोर्ड

Submit नया ईमित्र पंजीकरण

नए ई-मित्र कीओस्क लेने के लिए आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता है:-
  1. आवेदन पर आवेदक की फोटो चिपकाई गई हो,
  2. पुलिस सत्यापन (6 माह से पुराना न हो)
  3. पैन कार्ड,
  4. आधार कार्ड,
  5. जन आधार कार्ड,
  6. शिक्षा प्रमाण (न्यूनतम 10वीं पास)
  7. बैंक विवरण (रद्द चेक/पासबुक)
  8. यदि लागू हो तो पंजीकरण प्रमाण पत्र
  

(1).  कक्षा 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थी अपने परिवार के जन आधार में आपका नाम, पिता का नाम, बैंक अकाउन्ट नम्बर , जाति प्रमाण-पत्र और मूलनिवास प्रमाण पत्र को अपलोड करवा लें ताकि छात्रवृति का फॉर्म भरते समय आपको किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत का सामना न करना पङे।  (2).  कक्षा 11वीं व 12वीं की छात्राए भी अपने परिवार के जन आधार में आपका नाम, पिता का नाम, बैंक अकाउन्ट नम्बर , जाति प्रमाण-पत्र और मूलनिवास प्रमाण पत्र को अपलोड करवा लें ताकि गार्गी पुरूस्कार / बालिका प्रोत्साहन राशि योजना का फॉर्म भरते समय आपको किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत का सामना न करना पङे। -> यदि आपको किसी भी फॉर्म मे कोई भी दिक्कत आती है तो आप हमें व्हाट्सऐप नंबर पर डायरेक्ट मैसेज कर सकते है।

 

Vistors : -