राजस्थान बोर्ड मेरिट छात्रवृत्ति
आवेदन प्रारंभ
पात्रता -
आवश्यक दस्तावेज
लाभ-
आधिकारिक वेबसाइट
नोट:
1. उच्च माध्यमिक परीक्षा / वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के परिणामस्वरूप प्रदत्त छात्रवृत्तियां एक वर्ष पश्चात् अगले वर्ष के लिये तभी देय होंगी जब संबंधित अभ्यर्थी आगे के उच्च अध्ययन से संबंधित (विद्यालय अथवा विश्वविद्यालय द्वारा संचालित रहा हो) प्रथम प्रयास में ही सफल होकर कम से कम 50 प्रतिशत अंक पूर्ण योग में प्राप्त करे।
2. संकाय / पाठ्यक्रम बदलने हेतु किसी कक्षा में, जिसमें वह एक वर्ष पढ़कर उत्तीर्ण हो चुका है, उसी में पुनः प्रवेश लेने वाले छात्र को कोई छात्रवृत्ति नहीं दी जावेगी।
3. उपरोक्त छात्रवृत्ति छात्र को इसी शर्त पर दी जावेगी कि वह मान्यता प्राप्त संस्थाओं में आगे अध्ययन चालू रखे।
4. यदि कोई छात्र पाठ्यचर्या के माध्यम में अपना अध्ययन छोड़ देगा तो जिस तिथि को वह संस्था छोड़ेगा उसी तिथि से उसे छात्रवृत्ति देना बंद कर दिया जायेगा।
5. छात्रवृत्तियां तभी देय होंगी जब संस्थाओं के प्रधानों की जिनमें छात्रवृत्ति के प्रापक अपना अध्ययन चालू रख रहे हों तथा ऐसे छात्रों के अध्ययन, आचरण और उपस्थिति संबंधी रिपोर्ट संतोषजनक हो। असंतोषजनक रिपोर्ट पर छात्रवृत्ति बंद कर दी जावेगी।
6. प्रथम बार छात्रवृत्ति हेतु छात्रवृत्ति बिल प्रपत्र छात्र के परीक्षा आवेदन पत्र में अंकित घर के पते पर पंजीकृत डाक से अगले वर्ष जुलाई माह में भिजवाये जाते हैं जिन्हें छात्र जिस शिक्षण संस्थान में वर्तमान में अध्ययनरत हो, उससे अग्रेषित करवाकर तथा इस वर्ष उत्तीर्ण परीक्षा की अंकतालिका की प्रमाणित प्रति सहित बोर्ड कार्यालय को भिजवायेंगे।
7 . छात्रवृत्ति राशि का चैक डाक द्वारा उस. शिक्षण संस्था के नाम भिजवाया जाता है जिससे छात्रवृत्ति बिल अग्रेषित होकर प्राप्त हुआ है तथा इसकी सूचना छात्र को घर के पते पर दी जाती है।
हेल्प सेंटर
E-mail: bserajmer[at]gmail[dot]com
टिप्पणियाँ
Plunge into the expansive sandbox of EVE Online. Start your journey today. Conquer alongside millions of explorers worldwide. Download free
नई टिप्पणी जोड़ें