बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार
योजना का नाम
बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार
पात्रता -
1. बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार राजस्थान राज्य की मूलनिवासी बालिकाओं को दिया जाता है।
2. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर द्वारा आयोजित माध्यमिक एवं प्रवेशिका परीक्षा में 75% व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाता है। अर्थात् छात्रा के कक्षा 12वीं में न्यूनतम 75% अंक प्राप्त किये हुए होने चाहिए।
3. छात्रा को कक्षा 12वीं में नियमित रूप से अध्ययनरत होना चाहिए।
4. छात्र के माता-पिता की आय, व्यवसाय और जाति आदि पर कोई प्रतिबंध नहीं है।
आवश्यक दस्तावेज
1. जन आधार कार्ड
2. आधार कार्ड
3. मोबाइल नम्बर
4. ई-मेल आईडी
5. कक्षा 12वीं मार्कशीट / रोल नम्बर
6. बैंक पासबुक की प्रति
लाभ-
कक्षा 12वीं की छात्राओं को प्रत्येक वर्ष बसंत पंचमी के दिन रु. 5,000/- की राशि प्रदान की जाति है।
महत्वपूर्ण जानकारी
इस योजना के फॉर्म कब शुरू होंगे इसकी अपडेट तुरन्त पाने के लिए नोटिफिकेशन ऑन करें।
आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया
बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार आवेदन पत्र ऑनलाइन भरने की प्रक्रिया-
1. शालादर्पण पोर्टल (
rajshaladarpan.nic.in) पर स्कूल प्रिंसिपल के माध्यम से छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन करें।
2. "बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार" पर क्लिक करें या यहाँ क्लिक करें-
rajshaladarpan.nic.in
3. योजना का चयन करें और आवेदन बटन पर क्लिक करें।
4. अब योजना का नाम चुनें।
5. आवश्यक विवरण भरें और आगे की प्रक्रिया करें।
नोट:
ऑनलाइन आवेदन के समय –
1. आवेदन के समय आपके पास, अभ्यर्थी का जन-आधार विवरण हो एवं जिसमे अभ्यर्थी का नाम एवं जन्म दिनांक सही हो |
2. यदि अभ्यर्थी का नाम एवं जन्म दिनांक जन-आधार में सही नहीं है, तो अभ्यर्थी अपना जन-आधार सही कराये एवं उसके बाद ही ऑनलाइन आवेदन करें |
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (एफएक्यू)
1. बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार योजना का दायरा क्या है?
>> बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार योजना का लाभ हर साल बसंत पंचमी के दिन राजस्थान की लाभार्थी बालिकाओं को दिया जाता है। इस बार भी लाभार्थी छात्राओं को 29 जनवरी 2020 को बसंत पंचमी के अवसर पर बालिकाओं का भ्रमण कराया गया।
2. बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत क्या लाभ हैं?
>> कक्षा 12वीं की छात्राओं को देय: हर साल बसंत पंचमी पर 3,000 रुपये।
3. बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार योजना का लाभ कौन उठा सकता है?
>> राजस्थान राज्य के सभी छात्रायें जो पात्रता मानदंड को पूरा करती हैं।
4. क्या बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार योजना में छात्राओं के लिए कोई जातिगत प्रतिबंध है?
>> नहीं, ऐसा कोई प्रतिबंध नहीं है।
5. गार्गी पुरस्कार योजना के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?
>> छात्रा को कक्षा 12वीं में न्यूनतम 75% अंक प्राप्त करने चाहिए तथा कक्षा 11वीं या 12वीं में नियमित रूप से अध्ययनरत होना चाहिए।
6. क्या केवल छात्राएं ही बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार योजना का लाभ उठा सकती हैं?
>> हां, छात्राएं भी पात्र होंगी।
7. बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के लिए आवेदक की वित्तीय पात्रता क्या है?
>> आय पर कोई प्रतिबंध नहीं है।
8. बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
>> 1. शालादर्पण पोर्टल पर स्कूल प्रिंसिपल के माध्यम से ऑनलाइन छात्रवृत्ति आवेदन।
>> 2. “बालिका शिक्षा प्रोत्साहन” पर क्लिक करें या यहाँ क्लिक करें।
>> 3. योजना का चयन करें और आवेदन बटन पर क्लिक करें।
>> 4. अब योजना का नाम चुनें। 5. आवश्यक विवरण भरें और आगे बढ़ें।
9. बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के लिए कौन से दस्तावेज आवश्यक हैं?
>> 1. शैक्षणिक योग्यता की मार्कशीट/प्रमाणपत्र की प्रति।
>> 2. आधार कार्ड की प्रति।
>> 3. बैंक पासबुक की प्रति।
>> 4. जन आधार/भामाशाह कार्ड की प्रति।
10. बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के लिए आवेदन करने हेतु आधिकारिक वेब पोर्टल क्या है?
>> निम्न URL का उपयोग करें। लिंक:
https://rajshaladarpan.nic.in/SD2/Home/BSF/Index.aspx
हेल्प सेंटर
हेल्प सेंटर-
ईमेल → rajbalikasf@
gmail.com
मोबाईल नंबर → +91-6376248644
गार्गी पुरस्कार (द्वितीय किस्त)
योजना वर्ष 1998 से प्रारम्भ की गई है। योजना अन्तर्गत माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर द्वारा आयोजित माध्यमिक एवं प्रवेशिका परीक्षा में 75% व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को कक्षा 12 में नियमित अध्ययनरत् रहने पर राशि रु. 3000 से पुरस्कृत किया जाता है |
पुरस्कार हेतु राशि निदेशालय, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर द्वारा उपलब्ध करवाई जाती है। उक्त पुरस्कार की राशि प्रतिवर्ष बसन्त पंचमी को DBT माध्यम से प्रदान की जाती है।
स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल की कक्षा 10वीं की परीक्षा में 8 से 10 सीजीपीए प्राप्त करने वाली बालिकाओं को भी पुरस्कार दिया जाता है।
गार्गी पुरस्कार (प्रथम किस्त)
योजना वर्ष 1998 से प्रारम्भ की गई है। योजना अन्तर्गत माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर द्वारा आयोजित माध्यमिक एवं प्रवेशिका परीक्षा में 75% व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को कक्षा 11 में नियमित अध्ययनरत् रहने पर राशि रु. 3000 एवं प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया जाता है |
पुरस्कार हेतु राशि निदेशालय, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर द्वारा उपलब्ध करवाई जाती है। उक्त पुरस्कार की राशि प्रतिवर्ष बसन्त पंचमी को DBT माध्यम से प्रदान की जाती है।
स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल की कक्षा 10वीं की परीक्षा में 8 से 10 सीजीपीए प्राप्त करने वाली बालिकाओं को भी ये पुरस्कार दिया जाता है।
बालिका प्रोत्साहन (कक्षा 12th के लिए)
यह योजना वर्ष् 2008-09 में प्रारम्भ की गई। योजनान्तर्गत माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर द्वारा आयोजित उच्च माध्यमिक कला, विज्ञान, वाणिज्य एवं वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में 75% व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को रु. 5000 एवं प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया जाता है।
पुरस्कार हेतु राशि निदेशालय, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर द्वारा उपलब्ध करवाई जाती है। उक्त पुरस्कार की राशि प्रतिवर्ष बसन्त पंचमी को DBT माध्यम से प्रदान की जाती है।
पुरस्कार हेतु राशि निदेशालय, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर द्वारा उपलब्ध करवाई जाती है। उक्त पुरस्कार की राशि प्रतिवर्ष बसन्त पंचमी को DBT माध्यम से प्रदान की जाती है।
स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल की कक्षा 10वीं की परीक्षा में 8 से 10 सीजीपीए प्राप्त करने वाली बालिकाओं को भी ये पुरस्कार दिया जाता है।
गार्गी पुरस्कार /बालिका प्रोत्साहन प्रमाण प्रत्र (वर्ष 2021-22,2022-23)
गार्गी एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार योजनान्तर्गत वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 के प्रमाण-पत्र बालिकाओं को सुगमता से प्रदान किये जाने के मध्य नजर उक्त प्रमाण-पत्र शाला दर्पण पोर्टल से ऑनलाईन उपलब्ध करवाये गये है। इन पुरस्कारो के लिए ऑनलाईन आवेदन करने वाली बालिकाओं को पुरस्कार राशि DBT के माध्यम से अन्तरित करवाई जा चुकी है।
गार्गी पुरस्कार / बालिका प्रोत्साहन प्रमाण प्रत्र (वर्ष 2023-24) प्रिंट करें | |
नई टिप्पणी जोड़ें