राजस्थान एसएसओ रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
 
राजस्थान एसएसओ रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर आना होगा
इसके बाद आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे इसमें से आप सिटीजन पर क्लिक करें।
जन आधार या गुगल में से किसी एक लिंक पर क्लिक करें।
जन आधार से एसएसओ रजिस्ट्रेशन करने के स्टेप-
जन आधार पर क्लिक करें। और JanAadhaar ID/ Enrollment No. भरें। और Next पर क्लिक करें।
इसके बाद आपको आपकी फैमिलि मेम्बर की लिस्ट दिखाई देगी। इसमें से आप जिसका एसएसओ रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं उस मेम्बर का चयन करें।
Sendo OTP (ओटीपी भेंजे) पर क्लिक करें.