नहीं, कोई भी रहने वाला परिवार पिछले फाइनेंशियल ईयर की इनकम सिर्फ़ ITR या नोटरी से वेरिफाइड डॉक्यूमेंट अपलोड करके जन आधार में जमा कर सकता है। वेरिफिकेशन (पहले और दूसरे लेवल के वेरिफायर से) के बाद, परिवार की इनकम अपडेट हो जाती है। उस फाइनेंशियल ईयर की इस अपडेटेड इनकम डिटेल्स में कोई बदलाव नहीं किया जा सकता, इसमें सिर्फ़ एक बार बदलाव किया जा सकता है अगर किसी टाइपिंग की गलती की वजह से परिवार की इनकम अपलोड किए गए डॉक्यूमेंट से अलग हो।
नई टिप्पणी जोड़ें