मूल निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेजों (Required Documents) की सूची निम्न प्रकार है

  • आवेदन पत्र (भरा हुआ)
  • आवेदक का फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • जन आधार कार्ड
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • राशन कार्ड पिता का
  • पिता का पहचान पत्र
  • आवेदक की मार्कशीट (8वीं / 10वीं / 12वीं)
  • वोटर लिस्ट (1988, 1998, 2008, 2024)

 

मूल निवास प्रमाण पत्र

मूल निवास प्रमाण पत्र हेतु आवश्यक दस्तावेज:-

आवेदक का आधार कार्ड, जनआधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, बिजली/पानी/टेलीफोन का बिल अथवा ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट इत्यादि जिससे 10 वर्ष से निवासी होने का प्रमाण मिले

मूल निवास प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया:-

ई-मित्र एप्लीकेशन सर्विसेज में मूल निवास अथवा Bonafide सर्च करें सेवा का चयन करे |

जनआधार संख्या से आवेदक का चयन कर OTP के माध्यम से सत्यापित करें

आवेदक की जानकारी ई-फॉर्म में प्रस्तुत होगी Fatch Address पर क्लिक कर आवेदक का वर्तमान एवं स्थाई पता जांचे |

अगला पर क्लिक कर ई-फॉर्म पूरा भरें |

दस्तावेज संलग्न करने हेतु पीडीऍफ़ अपलोड कर Add बटन पर क्लिक करें और फॉर्म सबमिट कर 50 रुपये का टोकन जमा करें |

दस्तावेज संलग्न –

1.पता प्रमाण – राशन कार्ड, बिजली का बिल, वोटर कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन सत्यापित कर सकते हैं अथवा सत्यापित ना होने की दशा में सम्बंधित दस्तावेज पीडीऍफ़ फॉर्मेट में संलग्न करे

2.शैक्षणिक जानकारी – मार्कशीट की जानकारी जैसे रोल नं., परीक्षा पास होने की दिनांक, नाम, पिता एवं माता का नाम, जन्म दिनांक आदि भरें और सम्बंधित दस्तावेज पीडीऍफ़ फॉर्मेट में संलग्न करे

3.आवेदन पत्र पीडीऍफ़ फॉर्मेट में संलग्न करें

4.अन्य दस्तावेज – अन्य सभी दस्तावेज की एक पीडीऍफ़ बना कर संलग्न करे

नोट:- पीडीऍफ़ फाइल के नाम में स्पेस एवं सिंबल (विशेष वर्ण) नहीं होना चाहिए एवं पीडीऍफ़ का साइज़ 2 एमबी से कम होना चाहिए |

मूल निवास प्रमाण पत्र स्टेटस की जानकारी-

ई-मित्र डैशबोर्ड पर सेवा प्रवाह अथवा Service workflow विकल्प पर क्लिक कर आवेदन करने की दिनांक का चयन कर सबमिट करें

चयनित दिनांक में किये गए आवेदन की सूची खुल जाएगी वहां पर स्टेटस आ जायेगा जैसे-

Submitted - आवेदन सत्यापित होने के लिए जा चुका है

Progress – आवेदन प्रक्रियाधीन है

On Hold - आवेदन प्रक्रियाधीन है

Approve - प्रमाण पत्र बन गया है

Send Back to Citizen Level – किसी प्रकार की कोई कमी होने के कारण आवेदन ऑब्जेक्शन में है |

इसमें सुधार करने के लिए टोकन न. के आगे रेडिओ बटन पर क्लिक करें | नीचे ऑब्जेक्शन का रिमार्क प्रदर्शित होगा उसके नीचे आवेदन देखने एवं एडिट करने हेतु विकल्प होगा |

एडिट ई-फॉर्म पर क्लिक कर आवेदन में सुधार करें |

नोट:- लेवल 0 पर आने पर ही ऑब्जेक्शनक्लियर होगा | लेवल 1 एवं लेवल 2 तहसील में सत्यापित होने हेतु अधिकारियों के पास लंबित होता है |

मूल निवास प्रमाण पत्र प्रिंट करने की प्रक्रिया-

यूटिलिटी सर्विस में Print Digital Certificate (प्रिंट डिजिटल प्रमाण पत्र) सेवा का चयन करें
आवेदन पत्र का टोकन नं. डाल कर 20 रुपये का टोकन जमा करें
रसीद प्रिंट के नीचे Click Here लिखा हुआ एक लिंक आयेगा उस पर क्लिक करें, प्रमाण पत्र की पीडीऍफ़ खुल जाएगी
इस पीडीऍफ़ को डाउनलोड करें और प्रिंट करें

मूल निवास प्रमाण पत्र पुन: प्रिंट करने की प्रक्रिया-

यूटिलिटी सर्विस में Digital Certificate (पुन: प्रिंट डिजिटल प्रमाण पत्र) सेवा का चयन करें
आवेदन पत्र का टोकन नं. डाल कर 0 रुपये का टोकन जमा करें
रसीद प्रिंट के नीचे Click Here लिखा हुआ एक लिंक आयेगा उस पर क्लिक करें, प्रमाण पत्र की पीडीऍफ़ खुल जाएगी
इस पीडीऍफ़ को डाउनलोड करें और प्रिंट करें

नोट- पीडीऍफ़ को डाउनलोड बटन पर क्लिक करके ही सेव करें प्रिंट बटन पर क्लिक करके सेव ना करें |