Gargi Puraskar Yojana
Scheme Name
Application Start
Last Date
Details-
बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बालिका शिक्षा फाउण्डेशन की स्थापना 30 मार्च 1995 में की गई। बालिका शिक्षा फाउण्डेशन सोसायटी एक्ट के तहत पंजीकृत संस्था है, जिसकी शाषी परिषद् के अध्यक्ष माननीय मुख्यमंत्री एवं निष्पादक परिषद् के सभापति मुख्य सचिव महोदय है।
फाउण्डेशन की स्थापना के समय राज्य सरकार के द्वारा कोरपस फण्ड के रूप में 1.00 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध करवाई गई। बालिका शिक्षा फाउण्डेशन में निजी शिक्षण संस्थाओं की मान्यता/क्रमोन्नति/स्थान परिर्वतन आदि के लिए आरक्षित कोष की राशि जमा करवाई जाती है। वर्तमान में कोरपस फण्ड एवं आरक्षित कोष मे जमा राशि के ब्याज से 06 योजनाओ का संचालन किया जाता है।
गार्गी पुरस्कार योजना के माध्यम से लड़कियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए सरकार की ओर से प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इस योजना का लाभ सभी वर्ग की लड़कियां उठा सकती हैं। इस योजना की राशि हर साल बसंत पंचमी के दिन दी जाएगी।
जिन छात्राओं को 10वीं कक्षा में योजना का लाभ मिलेगा, उन्हें 11वीं और 12वीं कक्षा में स्कूल में दाखिला लेना अनिवार्य होगा। और सरकार लाभार्थी बालिकाओं को चेक के माध्यम से राशि देगी, इसलिए बालिकाओं का बैंक खाता होना अनिवार्य है। आप योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Eligibility -
2. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर द्वारा आयोजित माध्यमिक एवं प्रवेशिका परीक्षा में 75% व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को गार्गी पुरस्कार दिया जाता है। अर्थात् छात्रा के कक्षा 10वीं में न्यूनतम 75% अंक प्राप्त किये हुए होने चाहिए।
3. छात्रा को कक्षा 11वीं या 12वीं में नियमित रूप से अध्ययनरत होना चाहिए।
4. छात्र के माता-पिता की आय, व्यवसाय और जाति आदि पर कोई प्रतिबंध नहीं है।
Required Documents
2. आधार कार्ड
3. मोबाइल नम्बर
4. ई-मेल आईडी
5. कक्षा 10वीं मार्कशीट / रोल नम्बर
6. बैंक पासबुक की प्रति
Benefits-
Official Website
कक्षा 10 प्रथम किस्त आवेदन करें-- https://rajshaladarpan.nic.in/SD3/BSP/Home/BSF/BSFGargiApplyFirstInstallment.aspx
आवेदन प्रपत्र प्रिंट करें-- https://rajshaladarpan.nic.in/SD3/BSP/Home/BSF/BSFApplicationPrintGargiFirst.aspx
→ पुरस्कार द्वितीय किस्त (वर्ष 2023-24) के लिए आवेदन करे ।
कक्षा 10 द्वितीय किस्त आवेदन करें (शैक्षणिक सत्र 2021-22)--- https://rajshaladarpan.nic.in/SD3/BSP/Home/BSF/BSFGargiApplySecondInstallment.aspx
आवेदन प्रपत्र प्रिंट करें--- https://rajshaladarpan.nic.in/SD3/BSP/Home/BSF/BSFApplicationPrintGargiSecond.aspx
→ बालिका प्रोत्साहन (वर्ष 2023-24) के लिए आवेदन करे ।
कक्षा 12 आवेदन करें--- https://rajshaladarpan.nic.in/SD3/BSP/Home/BSF/BSFApplyApplication.aspx
आवेदन प्रपत्र प्रिंट करें--- https://rajshaladarpan.nic.in/SD3/BSP/Home/BSF/BSFApplicationPrint.aspx
→ गार्गी पुरस्कार / बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार प्रमाण प्रत्र ।
प्रमाण प्रत्र (वर्ष 2023-24) प्रिंट करें-- https://rajshaladarpan.nic.in/SD3/BSP/Home/BSF/BSFApplicationCertificate.aspx
→ गार्गी पुरस्कार / बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार (वर्ष 2023-24) राशि प्राप्त न होने वाले आवेदन पत्रों में अपडेसन हेतु ।
आवेदन पत्रों में अपडेसन हेतु-- https://rajshaladarpan.nic.in/SD3/BSP/Home/BSF/UpdateBankDetail.aspx
Important Information
Process To Fill The Application Form
1. शालादर्पण पोर्टल (rajshaladarpan.nic.in) पर स्कूल प्रिंसिपल के माध्यम से छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन करें।
2. "बालिका शिक्षा प्रोत्साहन" पर क्लिक करें या यहाँ क्लिक करें- rajshaladarpan.nic.in
3. योजना का चयन करें और आवेदन बटन पर क्लिक करें।
4. अब योजना का नाम चुनें।
5. आवश्यक विवरण भरें और आगे की प्रक्रिया करें।
Note:
1. आवेदन के समय आपके पास, अभ्यर्थी का जन-आधार विवरण हो एवं जिसमे अभ्यर्थी का नाम एवं जन्म दिनांक सही हो |
2. यदि अभ्यर्थी का नाम एवं जन्म दिनांक जन-आधार में सही नहीं है, तो अभ्यर्थी अपना जन-आधार सही कराये एवं उसके बाद ही ऑनलाइन आवेदन करें |
Frequently Asked Questions (FAQ)
>> गार्गी पुरस्कार योजना का लाभ हर साल बसंत पंचमी के दिन राजस्थान की लाभार्थी बालिकाओं को दिया जाता है। इस बार भी लाभार्थी छात्राओं को 29 जनवरी 2020 को बसंत पंचमी के अवसर पर बालिकाओं का भ्रमण कराया गया।
2. गार्गी पुरस्कार योजना के तहत क्या लाभ हैं?
>> कक्षा 11वीं और 12वीं की छात्राओं को देय: हर साल बसंत पंचमी पर 3,000 रुपये।
3. गार्गी पुरस्कार योजना का लाभ कौन उठा सकता है?
>> राजस्थान राज्य के सभी छात्रायें जो पात्रता मानदंड को पूरा करती हैं।
4. क्या गार्गी पुरस्कार योजना में छात्राओं के लिए कोई जातिगत प्रतिबंध है?
>> नहीं, ऐसा कोई प्रतिबंध नहीं है।
5. गार्गी पुरस्कार योजना के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?
>> छात्रा को कक्षा 10वीं में न्यूनतम 75% अंक प्राप्त करने चाहिए तथा कक्षा 11वीं या 12वीं में नियमित रूप से अध्ययनरत होना चाहिए।
6. क्या केवल छात्राएं ही गार्गी पुरस्कार योजना का लाभ उठा सकती हैं?
>> हां, छात्राएं भी पात्र होंगी।
7. गार्गी पुरस्कार योजना के लिए आवेदक की वित्तीय पात्रता क्या है?
>> आय पर कोई प्रतिबंध नहीं है।
8. गार्गी पुरस्कार योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
>> 1. शालादर्पण पोर्टल पर स्कूल प्रिंसिपल के माध्यम से ऑनलाइन छात्रवृत्ति आवेदन। 2. “बालिका शिक्षा प्रोत्साहन” पर क्लिक करें या यहाँ क्लिक करें। 3. योजना का चयन करें और आवेदन बटन पर क्लिक करें। 4. अब योजना का नाम चुनें। 5. आवश्यक विवरण भरें और आगे बढ़ें।
9. गार्गी पुरस्कार योजना के लिए कौन से दस्तावेज आवश्यक हैं?
>> 1. शैक्षणिक योग्यता की मार्कशीट/प्रमाणपत्र की प्रति। 2. आधार कार्ड की प्रति। 3. बैंक पासबुक की प्रति। 4. जन आधार/भामाशाह कार्ड की प्रति।
10. गार्गी पुरस्कार योजना के लिए आवेदन करने हेतु आधिकारिक वेब पोर्टल क्या है?
>> निम्न URL का उपयोग करें। लिंक: https://rajshaladarpan.nic.in/SD2/Home/BSF/Index.aspx
Add New Comment