हाँ, जन आधार रजिस्ट्रेशन में डाली गई जानकारी में किसी भी तरह का बदलाव/अपडेशन ई-मित्र या अपनी SSO ID के ज़रिए निवासी कर सकते हैं। SSO प्रोफ़ाइल में जन आधार नंबर अपडेट करने के बाद, सिटीजन ऐप्स में मौजूद जन आधार आइकन पर जाकर बदलाव किया जा सकता है। बदलाव/अपडेशन परिवार के मुखिया/बड़े सदस्य द्वारा आधार ऑथेंटिकेशन के ज़रिए किया जा सकता है। जन आधार में बदलावों का वेरिफ़िकेशन सिस्टम में असल अपडेशन की इजाज़त देने से पहले दो-लेवल के वेरिफ़िकेशन प्रोसेस से किया जाता है।
नई टिप्पणी जोड़ें