KALI BAI BHEEL MEDHAVI CHHATRA SCOOTY YOJANA 2024-25
Scheme Name
काली बाई भील स्कूटी योजना
Application Start
2024-09-20
Last Date
2024-11-20 23:59:00
Eligibility -
1. वह प्रत्येक छात्रा जिसकी पारिवारिक वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से कम हो।
2. वह राजस्थान की मूल निवासी हो।
3. जिसने 12th वर्ष 2024 में उत्तीर्ण की हो।
4. जिसके RBSE से 12th करने पर 65% से ज्यादा नंबर तथा CBSE Board से 12th करने पर 75% से ज्यादा नंबर हो।
Required Documents
1. जन - आधार कार्ड
2. नवीन आय प्रमाण पत्र
3. मूल निवास प्रमाण पत्र
4. 12th की मार्कशीट
5. कॉलेज फीस की रसीद
6. बैंक खाते की जानकारी
7. जाति प्रमाण पत्र
8. आधार कार्ड
Important Information
छात्राएं अपनी कैटेगरी के हिसाब से छात्रवृत्ति में योजना का विभाग निम्न भरें
1. General तथा OBC वर्ग - College Education Department
2. EBC/EWS वर्गः Secondary Education Department
3. SC वर्ग : Social Justice Department
4. मुस्लिम "र जैन धर्म की छात्राः Minority Department
5. MBC वर्ग:
Process To Fill The Application Form
Note:
1. General वर्ग की जो छात्राएं EWS श्रेणी में आती है वो अपनी Category EBC भरें ।
2. फॉर्म में छात्रा अपने फोन नंबर देवें या जो नंबर दिए है उस पर मैसेज चैक करती रहें क्योंकि छात्रवृति से संबधित सब सूचनाएं दिए गए नंबर पर मैसेज के जरिए ही आएगी ।
Mode of Application:
Online
क्रमांक : एफ 23 (80) लेखा/आकाशि/छा. ऑनलाईन /2024-25/08436/118
कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना :-
1. सभी वर्ग की छात्राओं हेतु (उच्च शिक्षा विभाग) 12वीं उत्तीर्ण
2. अनुसूचित जाति (SC) वर्ग की 12वीं उतीर्ण छात्राओं हेतु (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग)
3. सामान्य वर्ग के आर्थिक पिछड़ा वर्ग (EBC) की 12वीं उतीर्ण छात्राओं हेतु (माध्यमिक शिक्षा विभाग)
4. अल्प संख्यक वर्ग की 12वीं उतीर्ण छात्राओं हेतु (अल्प संख्यक मामलात विभाग)
5. अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग की 12वीं उतीर्ण छात्राओं हेतु (उच्च शिक्षा विभाग)
6. अनुसूचित जनजाति (ST) की 10वीं उतीर्ण छात्राओं हेतु (उच्च शिक्षा विभाग)
7. विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु समुदाय की 12वीं उत्तीर्ण छात्राओं हेतु (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग)
Comments
Scooty chahiye
Socity
Add New Comment